पालिका कर्मियों के साथ मारपीट, विरोध में प्रदर्शन
- चुनाव प्रचार संबंधित होर्डिंग उतारने गई थी टीम, एसडीएम से शिकायत
कैराना। आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते चुनावी प्रचार संबंधित होर्डिंग उतारने गई नगर पालिका परिषद की टीम के साथ दुकानदार ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि कर्मचारियों से मारपीट भी की गई। इसके विरोध में पालिका कर्मचारियों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। मामले में एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।
   निकाय चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से राजनीतिक दल और चुनाव प्रचार संबंधित लगाए गए होर्डिंग्स एवं बैनरों को हटवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार शाम करीब चार बजे नगर पालिका परिषद की टीम नगर के मोहल्ला आलखुर्द वार्ड नंबर-3 में पहुंची। आरोप है कि जब कर्मचारी होर्डिंग्स उतारने लगे, तो एक परचून दुकानदार ने विरोध कर दिया और टीम के साथ में अभद्रता कर दी। यही नहीं, कर्मचारियों के साथ में मारपीट भी की गई। आरोपी ने होर्डिंग्स उतारने पर धमकी भी दी, जिसके बाद टीम को वापस लौटना पड़ा। वहीं, घटना के विरोध में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद दर्जनों कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय पर हंगामा और प्रदर्शन किया। उन्होंने घटना के संबंध में ईओ को अवगत कराया।
    उधर, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि पालिका कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई है। घटना के संबंध में सफाई नायक राजकुमार की ओर से एसडीएम को लिखित शिकायत पत्र दिया गया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।