चोरी के तांबे के तार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, जेल भेजा

कैराना। पुलिस ने गिरफ्तार एक अभियुक्त के कब्जे से ट्यूबवैल से चोरी तार ताबा (अधजला) बरामद करते हुए उसे संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना किया।
       रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से ट्यूबवैल से चोरी चार किलोग्राम तार ताबा (अधजला) बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ केेे दौरान अभियुक्त ने अपना नाम पता फुरकान पुत्र इलियास निवासी ग्राम बसेडा थाना कैराना जिला शामली बताया।
          पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 मार्च को सुशील कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना की टयूबवैल ग्राम गन्दराऊ से केबिल व स्टार्टर अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था            
       वही, गिरफ्तार अभियुक्त ने फुरकान पुत्र इलियास निवासी ग्राम बसेडा द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा 3 मार्च की रात्रि को ग्राम गन्दराऊ में टयूबवैल से करीब 300 ग्राम ताबा तार चोरी किया गया था शेष तार जगह-जगह से रात्रि में चोरी किया गया था।
      उधर, कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।