कैराना। पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र बनाते एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार नगर निकाय निर्वाचन-2023 को शांति पूर्ण कराये जाने व अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अवैध शस्त्र की बरामदगी व तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र बनाने की मुखबिर खास की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए गांव गन्दराऊ के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाते एक अभियुक्त खुर्शीद पुत्र नूरा निवासी ग्राम गन्दराऊ थाना कैराना को गिरफ्तार करते हुए मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गये हैं।
उधर, पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जतन अभियुक्त को चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है ।
पुलिस उपाधीक्षक कैराना अमरदीप मौर्य ने बताया कि इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल निकाय चुनाव में हिंसा फैलाने एवं अपराध करने में किया जा सकता था। जिसकी रोकथाम इस कार्यवाही से की गई है । साथ ही जिनको अवैध हथियार बेचे एवं सप्लाई किए गये हैं। उनका भी पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
👉 अपराध का तरीका
पुलिस उपाधीक्षक कैराना अमरदीप मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि यह तमंचों के अलग-अलग पार्ट्स लाकर उनके पार्ट्स को जोडकर अवैध तमंचे तैयार करता है तथा आस-पास के क्षेत्रों में बेचकर मुनाफा कमाता है।
👉 बरामदगी का विवरण...
1.अवैध 09 तमंचे (06 तमंचे 315 बोर व 03 तमंचे 12 बोर) ।
2.अवैध 02 जिन्दा कारतूस (01 कारतूस 315 बोर व 01 कारतूस 12 बोर) ।
3.अवैध 37 खोखा कारतूस (06 कारतूस 315 बोर व 31 कारतूस 12 बोर मय बैल्ट) ।
4.अवैध देशी पोनिया 12 बोर ।
5.अधबनी बॉडी-13 (लोहे की) ।
6.नाल 09 (03 नाल 12 बोर, 06 नाल 315 बोर) ।
7.लोहे का शिकंजा 01
8.ग्रिन्डर मशीन 01
9.वैल्डिंग मशीन 01
10.रेती 03
11.आरी लोहा 02
12.आरी ब्लेड़ 20
13.स्प्रिंग 11
14.ग्रिन्डर ब्लेड़ 05
15.पिलास 01
16.पेचकस 01
17.छेनी छोटी बड़ी 03
18.लकड़ी की फट्टी 03
👉 आपराधिक इतिहास अभियुक्त...
1.मु0अ0स0 83/17 धारा 147/148/149/307 भादवि व 31(A) क्रिमिनल लाँ एक्ट थाना कैराना जनपद शामली ।
2.मु0अ0स0 409/18 धारा 323,452,504 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
3.मु0अ0स0 137/19 धारा 302,34 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
4.मु0अ0सं0 237/23 धारा 5/25 आयुध अधिनियम थाना कैराना जनपद शामली ।
👉 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम...
1.प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह थाना कैराना जनपद शामली ।
2.निरीक्षक नेत्रपाल सिंह थाना कैराना जनपद शामली।
3.उ0नि0 वीरेन्द्र कसाना प्रभारी एसओजी टीम शामली।
4.वरिष्ठ उ0नि0 राजेश कुमार थाना कैराना जनपद शामली।
5.उ0नि0 नीरज कुमार थाना कैराना जनपद शामली।
6.उ0नि0 राकेश कुमार थाना कैराना जनपद शामली।
7.उ0नि0 गौतम सिंह थाना कैराना जनपद शामली।
8.हैड का0 प्रदीप कुमार एसओजी टीम जनपद शामली।
9.हैड का0 रजनीश थाना कैराना जनपद शामली।
10.का0 मोहित सांगवान थाना कैराना जनपद शामली।
11.का0 सुशील बुटार थाना कैराना जनपद शामली।
12.का0 राममूर्ति तेजा एसओजी टीम जनपद शामली।