खनन पट्टाधारक को धमकी देने में रिपोर्ट दर्ज

कैराना। पुलिस ने खनन पट्टे पर जाकर कार्य में बाधा डालने तथा पट्टाधारक को फोन पर धमकी देने के मामले में पांच आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
   झिंझाना थानाक्षेत्र के ऊन निवासी गौरव कुमार ने स्थानीय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह गांव मंडावर स्थित रेत खनन पट्टे पर अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत है। खनन पट्टे पर आए दिन मंडावर निवासी नौशाद, मेहरबान, अमजद, इंतजार व साजिद आकर गाली—गलौच करते हैं। इसके साथ ही, काम में बाधा डालते हैं। आरोपियों ने खनन पट्टाधारक मंजीत के फोन पर कॉल करके जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी की आॅडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। कोतवाली प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।