स्वागत सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
कैराना। उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन  के चुनाव के लिए गठित एल्डर कमेटी में कैराना के वरिष्ठ दस्तावेज लेखक रियासत अली ताबिश का चयन किए जाने पर दस्तावेज लेखक एसोसिएशन कैराना द्वारा उनका स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
     मंगलवार को दस्तावेज लेखक एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) तहसील कैराना की एक बैठक अध्यक्ष चौधरी इनाम अली की अध्यक्षता एवं महासचिव चौधरी बाबू अली के कुशल संचालन में तहसील परिसर में आयोजित की गई। जिसमें दस्तावेज लेखक एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) तहसील कैराना द्वारा वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा पेश करने के उपरांत तहसील कैराना में कार्यरत वरिष्ठ दस्तावेज लेखक रियासत अली ताबिश को चुनाव कराने हेतु राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन की गठित एल्डर कमेटी में सदस्य के रूप में चयनित होने पर उनका स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
          इस अवसर पर दस्तावेज लेखक एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) तहसील कैराना के महासचिव चौधरी बाबू अली ने बताया कि दस्तावेज लेखक एसोसिएशन जनपद शामली की जिला कार्यकारिणी का भी गठन हो चुका है जिसमें कैराना के वरिष्ठ दस्तावेज लेखक ताराचंद सैनी-संरक्षक, स्वराज शर्मा-महासचिव व सुहैब चौधरी को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। 
       उक्त आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में वरिष्ठ दस्तावेज लेखक रियासत अली ताबिश के साथ-साथ शामली जिले की कार्यकारिणी में चयनित हुए तहसील कैराना के वरिष्ठ दस्तावेज लेखको का भी फुल मलाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान मामचंद चौहान, गौतम सिंह, शमीम अहमद, दिलशेर चौहान, सतीश कुमार, चौधरी पहल सिंह रोड, शहजाद आलम, अरविंद सैनी, सेठपाल सिंह, अशोक कुमार, राजबाला वर्मा व डॉक्टर संतरपाल सिंह सहित आदि दस्तावेज लेखक मौजूद रहे।
Comments