धार्मिक पत्रिका शिवस्य प्रसाद का किया गया विमोचन
कांधला। सिद्ध पीठ पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के चतुर्थ स्थापना वर्ष पर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित धार्मिक पत्रिका " शिवस्य प्रसाद" का विमोचन किया गया।                           रविवार को ट्रस्ट की महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा संकलित व संपादित धार्मिक पत्रिका "शिवस्य प्रसाद" की एक प्रति राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला की प्राचार्या श्रीमती प्रमोद मैडम और बीडीओ कैराना जितेन्द्र मिश्रा, मन्दिर के पुजारी पंडित राधेश्याम और उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के इंजीनियर मनोज कुमार को भेंट की गई।
     कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट, महासचिव डॉ शिखा कौशिक, धर्म सिंह एडीओ, उत्तर प्रदेश बिजली विभाग से गौतम चौहान, उपदेश, राकेश यादव, संजय चौहान, भगवान दास, प्रवीन व रणजीत आदि मौजूद रहे।
Comments