स्वस्थ जीवन और प्रकृति से समन्वय हेतु मिशन लाइफ के अंतर्गत ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन




👉 पथिक एनएसएस स्वयंसेवियों ने पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली का लिया संकल्प

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना शामली में रविवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के संरक्षण एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली के नेतृत्व में मिशन लाइफ: लाइफ स्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट  के अंतर्गत एक दिवसीय ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की।  
      कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ सरिता, असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी, राजकीय महाविद्यालय बदायूं रही। डॉ सरिता ने छात्र छात्राओं को मिशन लाइफ की 7 थीम ऊर्जा व जल की बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, सतत खाद्य प्रणालियों को अपनाने, अपशिष्ट कम करने,स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और ई वेस्ट को कम करने के विषय में विस्तार पूर्वक बताया तथा छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को अपनाएं जिससे कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जा सके।डॉ सरिता ने ऑनलाइन कार्यशाला में प्रतिभागी छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित पूछे गए विभिन्न प्रश्नों एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
         डॉ अजय बाबू शर्मा-विभाग प्रभारी रसायन विज्ञान ने छात्र-छात्राओं को भारत के प्राचीन ग्रंथों में वर्णित पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण अनुकूल व्यवहार संबंधित आचार व्यवहार की प्राचीन संस्कृति से परिचित कराया।
         बॉटनी विभाग के प्रभारी एवं महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के संयोजक डॉ राकेश कुमार तथा असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी डॉ राम कुमार ने छात्र छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
         कार्यक्रम की संयोजिका डॉ डॉली ने छात्र- छात्राओं को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल पर स्थित मिशन लाइफ से संबंधित क्रिएटिव वीडियो, नॉलेज मटेरियल, क्विज आदि से छात्र छात्राओं को परिचित कराया तथा उन्हें इस पोर्टल पर स्थित सामग्री को व्यापक रूप से प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया।
             राष्ट्रगान के पश्चात ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला का गरिमापूर्ण समापन हो गया।