- तहसील परिसर में प्रेरणा कैंटीन में मिला रोजगार
- होटल से सस्ते दाम, फिर भी मुनाफा कमा रही सोनिया
कैराना। स्वयंसहायता समूह से जुड़ी महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर रही है। इसी कड़ी में तहसील परिसर में समूह की महिला ने प्रेरणा कैंटीन खोलकर रोजगार संभाला है। खास बात यह है कि कैंटीन पर होटल से सस्ते दामों पर भोजन दिया जा रहा है। इसमें महिला भी खासा मुनाफा कमा रही है।
समाज में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयंसहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं। इनसे जुड़ी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
मंडलायुक्त ने प्रत्येक तहसील परिसर में स्वयंसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की प्रेरणा कैंटीन खोलने के निर्देश दिए। इसके अनुपालन में कैराना तहसील परिसर में प्रशासन ने वैष्णवी स्वयंसहायता समूह बुच्चाखेड़ी की अध्यक्ष सोनिया के नाम सदस्यों की सहमति से प्रेरणा कैंटीन आवंटित की है, जिसका शुभारंभ एसडीएम निकिता शर्मा द्वारा किया गया। प्रेरणा कैंटीन पर चाय, ब्रेड-पकौड़े, कढ़ी चावल, छोले चावल, राजमा, दाल, तवे की रोटी व दही के अलावा कोल्डड्रिंक मिलती है। स्वयंसहायता समूह की सोनिया ने बताया है कि उनकी कैंटीन पर होटलों के सापेक्ष सस्ता तथा स्वादिष्ट एवं शुद्ध भोजन मिलता है। तहसील परिसर में आने वाले लोग उनकी कैंटीन पर स्वादिष्ट भोजन का जायका चखते हैं और अपना पेट भरते हैं। इसमें वह भी खासा मुनाफा कमा रही है।
उधर, एसडीएम कैराना निकिता शर्मा ने बताया है कि मंडलायुक्त के निर्देश पर स्वयंसहायता समूह की महिला की प्रेरणा कैंटीन खुलवाई गई है।
ब्लॉक क्षेत्र में 600 समूह संचालित
गांव-दर-गांव स्वयंसहायता समूह बनाए हैं, जिसमें अध्यक्ष के साथ ही महिला सदस्य भी शामिल हैं। बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र ने बताया है कि ब्लॉक क्षेत्र में करीब 600 स्वयंसहायता समूह संचालित हैं। इन समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैया हो रहे हैं।