उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन


कैराना। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामडा में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। 
      उच्च प्राथमिक विद्यालय रामडा विकास क्षेत्र कैराना में शिक्षा चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान रमेश कुमार की अध्यक्षता व खंड शिक्षा अधिकारी सचिन रानी के दिशा निर्देशन में किया गया। जिसमें वरिष्ठ ए.आर.पी इक़बाल अहमद,गजानंद,जसबीर सिंह,विनोद कुमार,प्रवेश कुमार द्वारा अभिभावकों को विद्यालय के संसाधन,शिक्षण व्यवस्था तथा अपने बच्चों की प्रगति,विद्यालय से प्राप्त संसाधन,डीबीटी तथा बच्चों के शैक्षणिक टूल्स जैसे निपुण लक्ष्य ऐप,दीक्षा एप इत्यादि के बारे में जानकारी का आदान -प्रदान किया गया। तथा निपुण लक्ष्य के अनुसार बच्चों को समयानुसार निपुण बनाने की योजना की चर्चा की गई। 
        ग्राम प्रधान ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के बेहतर व्यवस्था,अवस्थापना सुविधा,ऑपरेशन कायाकल्प तथा विभाग से प्राप्त संसाधनों के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए सभी अभिभावकों का आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें तथा उनके शैक्षणिक प्रगति का स्वयं आकलन करते हुए विद्यालय बैठक में जरूर प्रतिभाग करें,ए आर पी द्वारा अपने उद्बोधन में निपुण लक्ष्य की बारीकियों को बताया तथा उपस्थिति पर जोर देते हुए विभागीय शैक्षणिक निपुण एप तथा दीक्षा एप के बारे में विधिवत जानकारी दी।
        वही,अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हुए अपने विद्यालय के प्रति जुड़ाव को बताया तथा बेसिक विद्यालय को अन्य प्राइवेट विद्यालयों की तुलना में बेहतर बताया तथा यहां के शिक्षकों को प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों से योग्य और अनुभवी बताया है।
       आयोजित शिक्षा चौपाल में ग्राम प्रधान व  अभिभावकों ने अपने अनुभवों को भी साझा किया। शिक्षा चौपाल में विद्यालय से संबंधित अभिभावकों बच्चों के माता-पिता भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने बच्चों की प्रगति के बारे में बताया तथा विद्यालय में हो रही शिक्षण कार्य के प्रति संतुष्ट दिखे  गांव के अभिभावक और शिक्षा चौपाल को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कदम बताते हुए कहा कि यह शिक्षा चौपाल प्रत्येक माह विद्यालय पर लगनी चाहिए जिससे अभिभावक,शिक्षक,शिक्षा और शिक्षालय के प्रति आत्मीय संबंध और लगाव उत्पन्न होता है। बच्चों को आने वाली कठिनाइयों और उनके अच्छाइयों के बारे में भी पता चलता है।
        शिक्षा चौपाल में विद्यालय के बच्चों द्वारा शिक्षा के महत्व को समझाने हेतु  नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जो सभी अभिभावकों द्वारा बहुत सरहाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुकीम इलाही, सहायक अध्यापक रामकरण,अब्दुल सत्तार व मोहम्मद खावर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
........................