न्यायाधीश की भूमि पर फर्जी ऋण का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल


कैराना। न्यायाधीश की भूमि पर फर्जी तरीके से ऋण लेने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
    नगर के टीचर्स कॉलोनी निवासी अनुज मित्तल मध्यप्रदेश के नीमच में न्यायाधीश के पद पर तैनात हैं। गत 25 जनवरी को न्यायाधीश ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी थी। बताया था कि झाड़खेड़ी रोड पर स्थित उनकी कृषि भूमि के अज्ञात लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर गांव तितरवाड़ा स्थित बैंक से आठ लाख रुपये का ऋण स्वीकृत करा लिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पिछले दिनों शाखा प्रबंधक और फील्ड अफसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को मामले में संलिप्त आरोपी अजय कुमार निवासी गांव अलीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्मेंयायालय मे पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
...............
Comments