शामली। मुजफ्फरनगर में आयोजित प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज के अंतर्गत टी.एल.एम. निर्माण एवं नवाचार महोत्सव प्रतियोगिता में शाइस्ता खान व कुमारी मीनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर/शामली द्वारा आयोजित प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज के अंतर्गत टी.एल.एम. निर्माण एवं नवाचार महोत्सव प्रतियोगिता में श्रीमती शाइस्ता खान उच्च प्राथमिक विद्यालय लिलोन एवं कुमारी मीनाक्षी कंपोजिट विद्यालय सिंभालका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
...................