बागपत। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग बागपत की ओर से तृतीय ऑनलाइन 'हौसला' शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा-2023 के चार द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि प्रो०अमरेंद्र प्रसाद बेहरा संयुक्त सचिव राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली रहे। प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में इस वर्ष की राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त फतेहपुर से आसिया फारूकी रही।
कार्यक्रम के आयोजक एवं संरक्षक श्रीमती अनुराधा शर्मा उप निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़ौत बागपत एवं सुश्री आकांक्षा रावत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत हैं।इसके संयोजक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन एवं सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार हैं तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी बागपत नीतू यादव एवं डॉ० भावना जैन ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान राजकुमार शर्मा हापुड़ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रविंद्र कुमार सिरोही बागपत पिता का नाज बेटी, हेमलता गुप्ता अलीगढ़ नहीं किसी से कम, जुगल किशोर त्रिपाठी झांसी इनमें है दम, शालिनी गुप्ता सोनभद्र व विनोद कुमार बहराइच बेटियां, कुसुम लता बागपत बेटी हिंदुस्तान की, भावना शर्मा मेरठ मैं परछाई हूं अपनी मां की, रीता काकरान मेरठ बेटी में भी है दम, सीमा रानी अमरोहा हम में है दम, डॉक्टर रश्मि बागपत बेटी भारत के पंख, श्रद्धा वर्मा सहारनपुर नही रही अब अबला अब नारी, साजिया गुल उस्मानी हापुड़ छोटी सी कहानी, डॉक्टर बबीता बागपत अनमोल उपहार बेटियां, कुहू बनर्जी लखीमपुर खीरी कहती है एक लड़की, शमा परवीन बहराइच बेटी है हम हमें भी जीने दो शान से, डॉक्टर पूजा यादव कानपुर नगर मेरे लिए सारा आसमान लिखा, संदीप कुमार शर्मा बिजनौर शिक्षित बेटियां देश की शान के अलावा बागपत जनपद से पूनम नैन, अनिल मृदुल, नीतू, ज्योति सागर, संगीता देवी, रीना कुमारी, प्रतिभा व रजनी सहित आदि ने अपने-अपने काव्य पढे। तथा सबको मंत्रमुग्ध और जागरूक करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के संयोजक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन एवं सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार हैं तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी बागपत नीतू यादव एवं डॉ० भावना जैन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की कोर व टेक्निकल टीम के सक्रिय सदस्य के रूप में जनपद बस्ती से विमल आनंद, बुलंदशहर से नेशनल आईसीटी पुरस्कार प्राप्त फिरोज खान, डायट बागपत प्रवक्ता रविशंकर,बागपत से एसआरजी अमित कुमार मौर्य श्वेता वर्मा,एआरपी रविन्द्र सिरोही व श्याम सिंह व नीलम भास्कर का सहयोग रहा।
..................