तृतीय अखिल राज्य 'हौसला' शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरे का द्वितीय दिवस

बागपत। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग बागपत की ओर से तृतीय ऑनलाइन 'हौसला' शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा-2023 के चार द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि राज्य शिक्षा एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के प्रवक्ता शोध कमल किशोर तथा विशिष्ट अतिथि जियो साइंटिस्ट मौ० सादिक मिर्ज़ा रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक एवं संरक्षक श्रीमती अनुराधा शर्मा उप निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़ौत बागपत एवं सुश्री आकांक्षा रावत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत हैं। इसके संयोजक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन एवं सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार हैं तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी बागपत नीतू यादव एवं डॉ० भावना जैन ने संयुक्त रूप से किया।
      शनिवार को द्वितीय दिवस पर भारत एवं भारतीय वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए 'विज्ञान : हौसलों की उड़ान' थीम पर सभी शिक्षक कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को विज्ञान में नवाचार और आविष्कार करने के प्रति प्रोत्साहित किया जिसमें जनपद अलीगढ़ से पूनम गुप्ता कालिका ने चंद्रयान, अमरोहा से राजेश कुमार ने बालक की मां से फरियाद,हाथरस से मंजू शर्मा ने चंद्रयान 3 विश्वास की जीत, लखीमपुर खीरी से योगेश मिश्रा ने नई कीर्ति गढ रहा है अपना भारत,मथुरा से नैमिष शर्मा ने मानव के मस्तिष्क की जांच स्कैनर से होती है,फतेहपुर से प्रतिमा उमराव ने एक कदम चांद की ओर, चित्रकूट से राजकुमार शर्मा ने अब चांद पर गडे तिरंगा,मेरठ से, मिर्जा मिनहाजुद्दीन 'मोनिस' ने फसल चक्र, प्रयागराज से रुबीना अख्तर ने महिलाओं का हौसला,बिजनौर से आकांक्षा ने उड़ान,बागपत से शानू निगम ने अनमोल रिश्ता मेरे देश को बुलंदियों तक पहुंचाने, बागपत से दीपक तोमर ने नया भारत, बागपत से सचिन सचिन कुमार ने उड़ान चंद्रयान की,बहराइच से सुनील कुमार ने दैनिक जीवन में विज्ञान, बागपत से मनोज कुमारी नैन ने आओ आज सुनाएं एक कहानी अपने, अयोध्या से देवेंद्र चरन खरे आलोक ने चंद्रयान-3, बागपत से दिनेश कुमार ने हौसलों की उड़ान, बागपत से सुजाता चौधरी ने वेद हमारा विश्व कोष है, गौतम बुद्ध नगर से लता कनौजिया ने समय रथ का सारथी जीवन मेरा, आजमगढ़ से चंचला पांडे ने हमारे हौसलों की उड़ान रचना के माध्यम से से सभी को आनंदित व राष्ट्र के विकास में विज्ञान के ज्ञान द्वारा देश के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
         कार्यक्रम के संयोजक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन एवं सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार हैं तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी बागपत नीतू यादव एवं डॉ० भावना जैन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की कोर व टेक्निकल टीम के सक्रिय सदस्य के रूप में जनपद बस्ती से विमल आनंद, बुलंदशहर से नेशनल आईसीटी पुरस्कार प्राप्त फिरोज खान,डायट बागपत प्रवक्ता रविशंकर,बागपत से एसआरजी अमित कुमार मौर्य श्वेता वर्मा,एआरपी रविन्द्र सिरोही व श्याम सिंह व नीलम भास्कर का सहयोग रहा।
.....................