अतिक्रमण हटाने के विरोध में दुकानदारों का हंगामा
👉 पालिका कर्मचारियों के साथ हुई नोकझोंक, पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को किया ध्वस्त

कैराना। नगर पालिका प्रशासन ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान विरोध में कुछ दुकानदारों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझा—बुझाकर शांत किया। इसके बाद जेसीबी मशीन से नाले पर डाले गए स्लैब व टिन शेड को ध्वस्त कर दिया गया।
         नगर पालिका प्रशासन की ओर से नगर के प्रमुख नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के निर्देशन में टीम मुख्य मार्ग पर कलस्यान चौपाल के निकट पहुंची और मदरसा मार्किट के बराबर से गुजरने वाले नाले की सफाई हेतु अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दुकानों के बाहर नाले पर डाले गए स्लैब व टिन शेड को जेसीबी मशीन से तोड़ना शुरू कर दिया, तो कुछ दुकानदार विरोध में उतर गए, जिसके चलते मौके पर हंगामा हो गया। दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में भेदभाव के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक दुकान के आगे स्लैब को छोड़ दिया गया है।
       वहीं, मौके पर पालिका कर्मचारियों के साथ नोकझोंक भी हुई। हंगामा बढ़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समान कार्रवाई का आश्वासन देते हुए दुकानदारों को शांत किया। इसके बाद सभी दुकानों के बाहर से स्लैब तोड़े गए। इससे पहले कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर डाले गए टिन शेड भी हटा लिए गए। टीम ने पुन: अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद नाले की सफाई करते हुए कूड़ा और अतिक्रमण के मलबे को बाहर निकाला गया। सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया ने बताया कि अतिक्रमण हटवाते हुए नाले की सफाई कराई गई है। कूड़ा— कचरा डंपिंग ग्राउंड में भिजवाया जाएगा। टीम में निर्माण लिपिक इरशाद अली, योजना लिपिक रविकांत, अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार, सफाई नायक शाहिद हसन, सफाई नायक राजकुमार आदि मौजूद रहे।
....................