राजेश हत्याकांड में बाल अपचारी हिरासत में

👉 पुलिस ने मृतक को तमंचा देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कैराना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बुच्चाखेड़ी में युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मृतक को तमंचा देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना किया।
        बता दे कि गत 26 अक्टूबर की प्रातः कोतवाली कैराना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम बुच्चाखेड़ी निवासी राजेश उर्फ विक्की पुत्र जयपाल का शव गांव के बाहर तालाब के किनारे पडा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना एवं परिजनो व मौजूद लोगो से जानकारी कर घटनास्थल से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस को बरामद करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये। मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। 
        वही, परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर मु0अ0स0 0593/2023 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक राजेश की मृत्यु गोली लगने से होना पाया गया। घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। 
      रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित व हत्या में लिप्त अपरधियों की गिरफ्तारी से संबंधित अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा ग्राम बुच्चाखेड़ी में हुई युवक राजेश की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्याभियुक्त एक बाल अपचारी को हिरासत में लेने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
       उधर, बाल अपचारी ने पूछताछ करने पर बताया कि मृतक राजेश उर्फ विक्की पुत्र जयपाल, बाल अपचारी का दूर का रिश्तेदार था, जिससे बाल अपचारी की जान पहचान 02 वर्ष पहले एक शादी में हुई थी । धीरे-धीरे दोनो में घनिष्ठता हो गई । राजेश, बाल अपचारी के अभद्रता करता रहता था तथा दुष्कर्म करने का प्रयास भी करता था।
        गत 25 अक्टूबर को इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई थी। राजेश ने बाल अपचारी को कई बार फोन करके एक बार मिलकर बात करने के लिए बुलाया जिस पर बाल अपचारी अपनी मोटरसाईकिल से रात्रि 20.50 बजे ग्राम बुच्चाखेड़ी स्थित अमृत सरोवर तालाब पर गया था। राजेश नशे में था। राजेश ने पुनः दुष्कर्म का प्रयास किया व तमंचा लगाकर धमकी भी दी, इस पर बाल अपचारी ने राजेश को धक्का दे दिया, जिससे राजेश वहीं पर गिर गया तथा तमंचा राजेश के हाथ से नीचे गिर गया। बाल अपचारी द्वारा तमन्चा उठाकर राजेश के पीछे कमर में गोली मार दी। इसके बाद बाल अपचारी ने राजेश की जेब से दूसरा कारतूस निकालकर दूसरी गोली भी राजेश की पीठ पर मार दी तथा राजेश को तालाब के पास बने पक्के पैडे पर लिटाकर तमन्चे को उसके पास ही छोड़कर अपनी मोटरसाईकिल से मौके से फरार हो गया।
         उक्त के अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मृतक राजेश द्वारा अनुज पुत्र मदन सिह निवासी ग्राम बुच्चाखेडी थाना कैराना से लिया था। 
       उधर, पुलिस ने अनुज पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम बुच्चाखेड़ी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसे संबंधित धाराओं में चलानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
......................
Comments