अंतर्जनपदीय गैंग के दो चोर गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश
👉 कैराना और कांधला में दुकानों के गल्लों से चोरी करते थे नकदी
👉 50 हजार नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

कैराना। कैराना और थानाभवन क्षेत्र में दुकानों के गल्ले से नकदी चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के दो चोरों को एसओजी, सर्विलांस सेल एवं स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।
   एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि दुकानों के गल्ले से नकदी चोरी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसओजी, सर्विलांस सेल और कैराना कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। मंगलवार को टीमों ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान अंतर्जनपदीय गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चुराई गई नकदी में से 50 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। आरोपियों के नाम नसीम निवासी मोहल्ला महमूद नगर एक मीनार मस्जिद के निकट सरवट थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर व उवेश उर्फ उजेफ निवासी मदरसा महमूदिया के निकट मोहल्ला त्यागी चौक थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर है। 
    एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने गत 27 दिसंबर को थानाभवन थाना क्षेत्र के जलालाबाद में शुऐब की दुकान के गल्ले से 53 हजार, जलालाबाद में ही छह जनवरी को आरिश की दुकान के गल्ले से एक लाख 60 हजार रुपये व 20 जनवरी को कैराना में हाजी इलियास अंसारी की दुकान के गल्ले से 30 हजार रुपये की नकदी चोरी की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथी नावेद निवासी मोहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर जुमे की नमाज के समय दुकानों के गल्ले पर हाथ साफ करते थे। चोरी के रुपयों को वह आपस में बांट लेते थे। बरामद नकदी के अलावा अन्य रुपये उन्होंने खर्च कर दिए हैं। पुलिस आरोपियों के फरार साथी की तलाश कर रही है।
...............................