मार्ग की प्रकाश व्यवस्था कराई दुरुस्त
कैराना। पालिका प्रशासन ने अज्ञात वाहन की टक्कर से डिवाइडर पर लगे क्षतिग्रस्त पॉल की मरम्मत कराकर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराई।
          गत रात्रि नगर के मुख्य पानीपत रोड पर स्थित डिवाइडर पर लगे दो पॉल को अज्ञात वाहन ने क्षतिग्रस्त कर मौके से चालक वाहन सहित फरार हो गया था दिया था। रविवार को पालिका प्रशासन की प्रकाश विभाग की टीम लिपिक मोहम्मद असलम अंसारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचीं और दोनों क्षतिग्रस्त पॉल की मरम्मत करा कर मार्ग की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराई गई।
.........................
 
Comments