कैराना। नगर में साप्ताहिक बंदी को एक बार फिर ठेंगा दिखाया गया। कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान विक्रय किया। बावजूद इसके श्रम विभाग की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
पिछले कई सप्ताह से नगर में बुधवार को साप्ताहिक बंदी के दिन मनमानी की जा रही है। एक पखवाड़े पूर्व श्रम विभाग की टीम ने दुकानों पर छापेमारी की थी तथा दुकानें खोलने वाले व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी गई थी। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर साप्ताहिक बंदी का खुला उल्लंघन किया गया। मुख्य चौक बाजार, जोड़वा कुआं बाजार और पुराना बाजार में कई जगहों पर बेखौफ दुकानें खुली रहीं। जहां व्यापारियों ने सामान विक्रय किया।
बताया जाता है कि श्रमिकों का शोषण रोकने के लिए साप्ताहिक बंदी लागू की जाती है। लेकिन, श्रम विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। यही कारण है कि नगर में साप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से लागू नहीं हो रही है।
......................