विकास कार्यो के लिए अवर अभियन्ता ने किया स्कूल का निरीक्षण
कैराना (शामली)। प्रधानाध्यापक राकेश सैनी के निवेदन पर नगर पालिका परिषद कैराना के अवर अभियन्ता योगेश कुमार ने वार्ड 6 के सभासद पति सागर गर्ग के साथ प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ आकर विद्यालय की जरूरतों के लिए मौके का निरीक्षण किया और जरूरतों के अनुसार पैमाइश की तथा जल्द विद्यालय की जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया। 
       इस अवसर पर सभासद पति सागर गर्ग और अवर अभियन्ता स्कूल की व्यवस्था,वातावरण तथा फूलो भरा प्रांगण देख बहुत खुश हुए और इसके लिए प्रधानाध्यापक की भूरी-भूरी प्रसंशा की।
....................
Comments