आजादी के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कैराना। प्राथमिक विद्यालय मलकपुर विकास क्षेत्र कैराना में आजादी के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने वाले आजादी के सिपाहियों को याद किया गया।।    
          शनिवार को मौ वासिल अली प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मलकपुर ने बच्चों को भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर के बारे बच्चों को बताया और बच्चों के साथ सभी शिक्षकों ने आज़ादी के सिपाहियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी दिन सन् 23 मार्च 1931 में युवा स्वतंत्रता सैनानियों को फांसी पर लटकाया गया था। देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीदों की श्रद्धांजलि देने के लिए और बच्चों के साथ सभी को याद रखने के लिए यह दिन मनाया जाता है। बच्चों को बलिदान देनें वालों आजादी के दिवानों के कुछ शेर सुनाकर जोश भरा गया। 
जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।
कानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है, 
जब तक वह लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।
राख का हर एक कण, मेरी गर्मी से गतिमान है,
 मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है।
इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से अगर में इश्क लिखना भी चाहूँ तो इंकलाब लिखा जाता है।
 बच्चों में देश भक्ति का ज़ज्बा भरा गया। बच्चों को आने वाले सभी त्योहारों के बारे में बताया गया और मुबारकबाद दी गई। इस मौके पर शेर खान, अशुंल व अजरा खातून मौजूद रहे।
.......................