कैराना। कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइकें बरामद की गई है।
छह अप्रैल को नगर के मोहल्ला अंसारियान निवासी गजनफर व बागपत जिल के गांव आदर्श नंगला निवासी नवन्नक ने अपनी बाइकों के चोरी किए जाने के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें पुलिस ने अलग—अलग मुकदमे दर्ज किए थे। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार को एसओ वीरेंद्र कसाना ने बताया कि उपरोक्त घटनाओं में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चुराई गई दोनों बाइक बरामद कर ली गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शोएब पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द कैराना बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
.....................