एसडीएम का छापा, प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्त


कैराना (शामली)। एसडीएम ने पालिका की टीम के साथ छापेमारी की। मौके पर गाड़ी से रेहड़े में भरी गई भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई।
   शनिवार को एसडीएम स्वप्निल यादव को सूचना मिली कि मायापुर रोड पर एक गाड़ी से प्रतिबंधित पॉलीथिन उतारी जा रही है। इसके बाद एसडीएम ने पालिका की टीम के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की। जहां गाड़ी से उतारकर बाइकनुमा रेहड़े में भरी गई भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त कर लिया गया। पॉलीथिन को प्लास्टिक के बोरों में भरा गया था। एसडीएम ने पालिका की टीम को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन को दुकानदारों को सप्लाई करने के लिए मंगवाया गया था। 
       उधर, एसडीएम की प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई के चलते हड़कंप मचा हुआ है।
....................