शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में पालिका की महिला सफाई कर्मी श्रीमती उमा देवी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें श्रीमती उमा देवी का माल्यार्पण करने के साथ ही उन्हें शाॅल व महर्षि वाल्मीकि तस्वीर आदि भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शमशाद अहमद अंसारी पालिकाध्यक्ष, शाकिर हुसैन कर अधीक्षक, राकेश कुमार लेखाकार, रविंद्र कुमार सफाई लिपिक, मोहम्मद असलम स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक, इरशाद अली, विपुल पंवार, इनाम हसन, जहांगीर सिद्दीकी, रविकांत, अबसार अहमद, शाहिद हसन, दीपक कुमार व राजकपूर सहित सभासदगण आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन चौधरी तासीम अली जलकल लिपिक द्वारा किया गया।
...................