काला पीलिया के मरीज मिलने का सिलसिला जारी


👉 शिविर में सात और मरीज मिले पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

कैराना। नगर में हेपेटाइटिस-सी (काला पीलिया) के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार दूसरे दिन लगाए गए शिविर में भी सात और काला पीलिया पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन्हें जिला अस्पताल में एलाइजा जांच का सुझाव दिया गया है। वहीं, मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
   गत रविवार को निजी संस्था की ओर से नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय परिसर में लगाए गए रक्तदान शिविर में 32 लोग जांच में हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव आए थे। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। बुधवार को नगर पालिका परिषद  कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के शिविर के दौरान हेपेटाइटिस-सी एवं बी के दो मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। 
     बृहस्पतिवार को विभाग की ओर से कांधला तिराहे पर स्थित छड़ियान टंकी परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें डॉ. शेखर गुप्ता के नेतृत्व में लोगों की ब्लड जांच की गई। लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 50 लोगों की जांच की गई है, जिनमें छह लोग हेपेटाइटिस-सी व एक व्यक्ति हेपेटाइटिस-सी एवं बी पॉजिटिव पाया गया है, जिन्हें एलाइजा जांच हेतु जिला अस्पताल जाने का सुझाव दिया गया है। एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद उपचार होगा। 
     उधर, हेपेटाइटिस-सी के मरीज निरंतर सामने आने के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार को नगर के मोहल्ला आलकलां मायापुर रोड स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगेगा, जिसमें निःशुल्क हेपेटाइटिस की जांच की जाएगी।
.................