भीषण गर्मी में हर कोई बेहाल है। गर्मी से राहत दिलाने के लिए शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व पालिका स्टाफ की ओर से ठंडे शरबत का छबील लगाया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी, कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, लेखाकार राकेश कुमार, जल-कल लिपिक तासीम अली, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार,गृह कर लिपिक इनाम हसन, निर्माण लिपिक इरशाद अली, जन्म मृत्यु लिपिक जहांगीर सिद्दीकी, योजना लिपिक रविकांत, अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार व स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम सहित पालिका स्टाफ मौजूद रहा।
.................