कैराना (शामली)। पालिका में सफाई लिपिक के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सभासदों ने नारेबाजी की। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा है।
बृहस्पतिवार को सभासद सालिम चौधरी, तौसीफ चौधरी, महबूब चौधरी, शगुन मित्तल, राशिद, रहीस, फिरोज खान व राशिद अहमद उर्फ गुड्डू आदि एसडीएम आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा।
सभासदों ने बताया कि वार्डों में साफ-सफाई ठीक प्रकार से नहीं होने के कारण उनके द्वारा पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार को अवगत कराया जाता है, जिसके बाद उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया गया। इसी से नाराज होकर कुछ कर्मचारियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बुधवार को सफाई लिपिक से अभद्रता कर दी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए दस्तावेज फाड़ने की कोशिश की गई। यह घटना निंदनीय है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
..............