डीएम—एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं


कैराना (शामली)। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर 37 शिकायतों में मौके पर माात्र तीन का निस्तारण किया गया।
   सोमवार को तहसील सभागार में डीएम शामली रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र से पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुना। मौके पर जमीनी विवाद, अवैध कब्जे, पेंशन, पीएम आवास योजना में मकान बनवाने, आपसी झगडों से संबंधित कुल 37 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर मात्र तीन शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया।
     डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीएम स्वप्निल यादव व नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
.................................
Comments