एसडीएम ने कांवड़ शिविर में पहुंचकर किया प्रसाद ग्रहण

कैराना (शामली)। कांवड़ शिविर में कैराना उप जिलाधिकारी ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इसी दौरान शिविर आयोजनको की प्रशंसा करते हुए शिव भक्त कावड़ियों का स्वागत किया।
      मंगलवार को शामली रोड स्थित जगनपुर स्टैंड गांव जागनपुर मे गांव जागनपुर व कंडेला के युवाओं ने शिव भक्त कांवड़ियों के लिए एक शिविर का आयोजन किया। कावड़ शिविर में भाजपा नेता प्रताप चौधरी के निमंत्रण पर कैराना एसडीएम और कैराना बीडीओ ने कावड़ियों की सेवा में चलाए जा रहे शिविर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और सभी शिव भक्तों एवं शिविर आयोजकों से मुलाकात कर  शिविर में चल रही व्यवस्थाओं की भी सराहना करते हुए ऐसे सराहनीय कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया और ऐसे शिविर भविष्य में भी लगते रहे इसके लिए भी सभी शिविर संचालन कर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरो के माध्यम से समाज सेवियों द्वारा ऐसे काम समय-समय पर करते रहना चाहिए। इस पुण्य कार्य करने के मौके पर शिविर को चलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील चौहान ने कहा कि हम हर वर्ष की भांति अबकी बार भी इस शिविर को अच्छे तरीके से संचालित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिविर में शिव भक्त कावड़ियों के विश्राम करने की एवं भोजन की भी व्यवस्था की हुई है।  इस मौके पर रोहित चौहान, सुशील चौहान ,गुरदीप चौहान, कुलदीप राणा, सुमित चौहान ,प्रदीप चौहान, सर्वेश चौहान व गांव जगनपुर व कंडेला के नौजवान युवक मौजूद रहे।
.........................

Comments