स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कैराना (शामली)। पुलिस ने स्मैक व स्मैक में मिलाने वाले पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
         सोमवार को पुलिस ने भूरा रोड पर फ्लाईओवर के पास से एक युवक को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से एक थैले के अंदर 10.62 ग्राम स्मैक व 850 ग्राम स्मैक में मिलाने वाला सफेद पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने आरोपी मौहम्मद कौशर निवासी गन्दराऊ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे चालानी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
.................

Comments