मंगलवार सायं नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के शुभारंभ पर नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित कांधला तिराहे के निकट रोडवेज बस स्टेशन से देशभक्ती से ओतप्रोत होकर तिरंगा पथ यात्रा निकाली गई। तिरंगा पथ यात्रा मुख्य मार्ग पर स्थित कोतवाली, शामली बस स्टैंड, कचहरी गेट व पुराना बाइपास आदि स्थानों से होते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। तिरंगा पथ यात्रा में बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ डीजे आदि शामिल रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी शामली रविंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकार कैराना अमरदीप मौर्य, कोतवाली कैराना प्रभारी वीरेंद्र कसाना, नगर पालिका परिषद कैराना अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप सहित सभासदगण, पालिका एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।
...........................