👉 स्वच्छता के आधार पर वार्डो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा।
कैराना (शामली)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत कैराना नगर के प्रत्येक वार्ड में होटलों, स्कूलों, अस्पतालों, मोहल्ला-कॉलोनियों, सरकारी कार्यालयों और बाजार संघों आदि का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाएगा और उनकी स्वच्छता के आधार पर वार्ड को रैंकिंग दी जाएगी। सर्वेक्षण का कार्य 01 सितंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। नगर के प्रत्येक वार्ड में होटलों, स्कूलों, अस्पतालों, मोहल्लों/कॉलोनियों, सरकारी कार्यालयों और बाजार संघों का नगर पालिका की टीमों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाएगा और उनकी स्वच्छता के आधार पर वार्डो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंकिंग दी जाएगी। सर्वेक्षण का कार्य 01 सितंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने बताया कि वार्डो को रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से अपने बाजारों को साफ-सुथरा रखने तथा चिकित्सकों से अपने अस्पतालों, प्रधानाचार्यो से अपने स्कूल-कॉलेज और होटल स्वामियों से अपने होटल आदि तथा मोहल्ला एवं कॉलोनी वासियों से अपने घरों के आसपास क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने व कूड़ेदानों की व्यवस्था करने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल पुरस्कार के लिए ही नहीं बल्कि सदैव रहनी चाहिए। स्वच्छता से हमारा व्यापार भी बढ़ता है तथा बीमारी भी नियंत्रित रहती है।
.................................