शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आमिर निवासी मोहल्ला सरवरपीर बनखंडी रोड शामली बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध संबंधित धारा में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उसे चालानी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
......................