शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के आदेशानुसार गोल्ड कीज़ पब्लिक स्कूल मे चांद खान परियोजना विश्लेषक स्वच्छ भारत मिशन व मोहम्मद असलम लिपिक एसबीएम के संयुक्त नेतृत्व में वक़ार अली कंप्यूटर ऑपरेटर नगर पालिका परिषद कैराना तथा प्रधानाचार्य राशिद अली चौहान द्वारा स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से वेस्ट-टू-आर्ट प्रतियोगिता करायी गई। जिसमें विद्यालय की अध्यापिका फरहीन सैफ़ी, अक्षमा शर्मा तथा छात्राए अतीका सैफ़ी, उज़ैना परवीन, लायबा चौधरी व आर्या द्वारा स्वच्छता के प्रति कलाकृतियां बनाकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति संदेश देकर जागरूक किया गया।
..................