कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस विभाग के सहयोग से छात्राओं हेतु "महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा" विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ रीनू प्रभारी महिला प्रकोष्ठ तथा डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा किया गया।
शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार अग्रवाल ने छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर सशक्त एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
रसायन विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ अजय बाबू शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लौहा न मनवाया हो। महिलाओं को सशक्त किए बिना कोई भी राष्ट्र अपनी प्रगति का दावा नहीं कर सकता है।
महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ नीतू त्यागी, डॉ आंचल यादव तथा डॉ लतिका यादव द्वारा छात्र एवं छात्राओं को वर्कशॉप में प्राप्त जानकारी जैसे महिलाओं की सहायता हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर, महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं का अपने आस पडौस में प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ संदीप कुमार विभाग प्रभारी इतिहास ने महिलाओं की दिशा एवम दशा पर ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य से विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
कार्यशाला में अपनी टीम के साथ आमंत्रित सुश्री शिल्पी चौधरी उप निरीक्षक कोतवाली कैराना छात्राओं को महिलाओं और बालकों की सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1098,112,1078,1090,108 के विषय में विस्तारपूर्वक पूर्वक बताया तथा आवश्यकता पड़ने पर निःसंकोच इनका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया व विभिन्न वेबसाइट का प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में छात्राओं को जागरूक किया तथा साइबर अपराध का शिकार होने पर किस प्रकार और कहां शिकायत दर्ज की जाए, इसकी भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्राओं को आत्म बचाव के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की साथ ही छात्रों की भी काउंसलिंग कर उनका महिला संबंधी विषयों पर संवेदीकरण किया।
सुश्री शिल्पी चौधरी उप निरीक्षक कोतवाली कैराना की टीम के सहयोगी सुश्री रीनू राठी महिला आरक्षी, सुश्री स्वाति महिला आरक्षी तथा विपिन कुमार वर्मा पुलिस आरक्षी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत "वॉल ऑफ प्राइड" के मध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाली विख्यात महिलाओं को प्रदर्शित किया गया है ताकि महाविद्यालय की छात्राएं उनसे प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान कर सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकीम, सुहैल, सानिया, वंश, सचिन व सानिया आदि छात्र-छात्राओं व महाविद्यालय के कर्मचारी पप्पन व मसी चरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राष्ट्रगान के गायन के पश्चात कार्यक्रम का गरिमापूर्ण समापन हो गया।
.........................................