कैराना (शामली)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मीजिल्स रूबेला केसों के रोकथाम संबंधित कैचअप टीकाकरण के लिए 25 नवंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 की अवधि में चलने वाले विशेष अभियान में एमआर कैंपेन को सफल बनाने के लिए आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एमआर की आकृति में खड़ा होकर और टीकाकरण स्लोगन लिखकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनसंदेश दिया।
मंगलवार को ब्लॉक कैराना के अंतर्गत नियमित टीकाकरण एवं खसरा एवं रूबेला उन्मूलन हेतु प्रखंड कैराना के अंतर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज में यूनिसेफ ब्लॉक समन्वयक यशवंत यादव और प्रिंसिपल रेनू देवी द्वारा सभी छात्राओं से अपील की गई कि 25 नवंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 की अवधि में विशेष प्रयास कर MR1/ MR2 (1से 5 साल)से छूटे हुए बच्चे को प्रतिरक्षित करने में अपना सहयोग करें।जिसमें टीकाकरण के महत्व और प्रतिरोधी परिवार (VAB) के बच्चों को टीकाकरण कराने मे सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई।
============================.