अमेरिका से हाथों में हाथकड़ी, पॉव में बेड़ी और मुंह पर मास्क पहने 104 पहुंचे भारत


अमृतसर। हाथों में हथकड़ी, पांव में बेड़ी और मुंह पर मास्क पहने 104 भारतीयों की पहली खेप को सैनिकों की निगरानी में अपराधियों की तरह अमेरिका ने वायुसेना के हवाई जहाज से भारत भेजा है. अभी 18000 भारतीयों को इसी तरह भेजा जायेगा. क्या ये अपराधी हैं ? रोजी रोटी की तलाश में, बेहतर जिंदगी की आस में अमेरिका गए थे। मेहनत मजदूरी करके अमेरिका की सेवा कर रहे थे। भारत में विदेशी मुद्रा भेज रहे थे।
     ट्रम्प के नेतृत्व में अमेरिका में कट्टरवादी ताकतों ने सत्ता हाथ में आते ही दुनियां के 20 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को दयनीय अमानुसिक हालत में पहुंचा दिया है. भारत में मोदी के नेतृत्व में कट्टरतावादी ताकतें पिछले 10 साल से अल्पसंख्यक समुदाय के साथ इसी प्रकार के अमानुसिक व्यवहार कर रही है। 
      अमेरिका से वापस भेजे जा रहे भारतीयों के मुद्दे और उनके साथ हो रहे अपराधियों जैसे व्यवहार पर मोदी सरकार चुप क्यों हैं ? कोलम्बिया की तरह विरोध दर्ज करा अपने नागरिक विमान भेजकर इन भारतीयों को सम्मानजनिक तरीके से क्यों नहीं लेकर आ रही ?
         मोदी तो ट्रम्प के विश्वसनीय मित्र हैं. मोदी की तो दुनियां में तूति बोल रही थी. मोदी ने तो अबकी बार ट्रम्प सरकार का नारा लगाया था।
      आरएसएस वालों ने ट्रम्प की जीत के लिए यज्ञ किये थे। मोदी के इशारे पर अमेरिका में रह रहे अनेकों लोगों ने ट्रम्प का प्रचार भी किया और ट्रम्प को वोट भी दिया. हासिल क्या हुआ? अमानवीय व्यवहार. धक्का देकर अमेरिका से बाहर. मोदी क्या कर रहे हैं ? संगम में दिल्ली व मिल्कीपुर चुनाव की वोट की डुबकी लगा रहे हैं।
.....
👉 25 महिलाएं, 12 नाबालिग और एक चार साल का बच्चा
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज दोपहर अमेरिका का एक सैन्य विमान उतरा जिसमें 104 अवैध भारतीय अप्रवासी थे। इनमें 30 लोग हरियाणा 30 गुजरात और 30 पंजाब के थे जबकि दो-दो लोग उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ से थे।
*****************************************

Comments