नन्हें पहलवान अली ने कुश्ती में दिखाया दम

कैराना (शामली)। कस्बे के हिमालय मॉडल स्कूल कैराना के यूकेजी के छात्र अली ने झिंझाना में आयोजित सात दिवसीय दंगल में 19 कुश्तियां जीतकर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। नन्हें पहलवान को स्कूल प्रबंधन ने प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया है।
       कस्बे के मोहल्ला आलकलां कोतवाली के पीछे निवासी नसीम पहलवान का बेटा अली नगर के खन्द्रावली मार्ग पर स्थित हिमालय मॉडल स्कूल कैराना में यूकेजी का छात्र है। अली कुश्ती का खासा शौक रखता है। अली ने विगत बृहस्पतिवार को झिंझाना में सम्पन्न हुए सात दिवसीय दंगल में अपने हुनर का परचम लहराया है। 
     स्कूल की प्रधानाचार्या अलका तिवारी ने बताया कि अली ने सात दिनों में कुल 19 कुश्तियां लड़ी और विपक्षी पहलवान को हराकर सारी कुश्तियां अपने नाम की। दंगल आयोजकों ने अली को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया है।
    वहीं, शुक्रवार को विद्यालय पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन व स्टाफ ने नन्हें पहलवान अली का भव्य स्वागत किया। प्रबंधक जनक तिवारी व प्रधानाचार्या अलका तिवारी ने अली को प्रतीक चिन्ह भेंट करके उसका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अली के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है। बताया गया है कि अली के पिता नसीम भी क्षेत्र के प्रसिद्ध पहलवान है। उन्होंने भी झिंझाना दंगल के आखिरी दिन हुए दिलचस्प मुकाबले में सोनीपत के पहलवान को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया है। बेटा अली भी पिता के नक्शेकदम पर चलकर अपने हुनर का जलवा बिखेर रहा है।
********************************
Comments