महाशिवरात्रि को लेकर डीएम—एसपी ने किया पैदल मार्च


कैराना (शामली)। महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर डीएम व एसपी ने नगर में पैदल मार्च किया।
   मंगलवार शाम डीएम शामली अरविंद कुमार चौहान व एसपी रामसेवक गौतम ने पुलिस अमले के साथ कोतवाली से पैदल मार्च प्रारंभ किया। पैदल मार्च नगर के मुख्य मार्ग व चौक बाजार आदि से होकर निकाला गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों से सुरक्षा का अहसास कराया गया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने और कानून व्यवस्था बरकरार रखने में पुलिस—प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। 
       अधिकारियों ने यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एएसपी शामली संतोष कुमार, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, सीओ श्याम सिंह, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
===============================
Comments