ऊंचागांव में बाबा खाटू श्याम मंदिर पर बजेगी भक्ति की शहनाइयां

👉 विशाल भंडारे व जागरण का होगा आयोजन
 कैराना (शामली)। होली पर्व की धूमधाम को लेकर बाबा खाटू श्याम के भक्तों में भी भक्ति का रंग साफ दिखाई देने लगा है। श्रद्धालु बाबा के नाम पर जमकर भक्ति में लीन हो रहे है। ऊंचागांव में बना बाबा खाटू श्याम मंदिर में आगामी 11 मार्च को विशाल भंडारे व जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर कमेटी व गांव में लोगो में काफी उत्साह  नजर आ रहा है, मंदिर के आस पास साफ सफाई से लेकर लाइट तक की सभी सुविधा पूर्ण किया जा रहा है।
       कैराना क्षेत्र के ऊंचागांव में बना श्री बाबा खाटू श्याम मंदिर भी होली पर्व को लेकर खूब सजाया जा रहा है। मंदिर के आसपास साफ सफाई, लाइट व टेंट की सुविधा की जा रही है। बताया जा रहा है आगामी 11 मार्च में मंदिर में विशाल भंडारे व जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर कमेटी व गांव के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भक्ति में लीन श्रद्धालुओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, होली पर्व को लेकर श्याम भक्तों में भी भक्ति का रग साफ दिखाई देने लग रहा है छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी बाबा की भक्ति में मगन है और तैयारी में जुटे हुवे है। श्याम भक्त अपने आस पास के गांव व दूरदराज के लोगों से फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को जानकारी दे रहे है और बाबा खाटू श्याम के विशाल भंडारे व जागरण में आने के लिए प्रेरित कर रहे है। सभी अपने व्हाट्स, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक पर बाबा श्याम के बैनर लगातार लोगों तक जानकारी पहुंचा रहे है। 
👉 इन्होंने कहा......
बाबा खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार चौहान ने जानकारी देते हुवे बताया कि ऊंचागांव में बना बाबा खाटू श्याम मंदिर में आगामी 11 मार्च को विशाल भंडारे व जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त ग्रामवासी और बाहर आने वाले श्रद्धालु समय से मंदिर में पहुंचे और भक्ति भजन व भंडारे का आनंद ले। इस कार्य में सभी भक्तजन अपना सहयोग देने का कष्ट करे। उन्होंने यह भी बताया कि भंडारा व जागरण दिन में होगा इस कार्यकर्म में करीब 20 हजार श्रद्धालु आने का अनुमान है। बाकी सभी इच्छा बाबा खाटू श्याम की होगी।
****************************************
Comments