प्लॉट में मिला हरियाणा के युवक का शव


👉 पानीपत रोड के निकट का मामला, शव के पास मिले नशीले इंजेक्शन, पीएम को भेजा

कैराना(शामली)। नगर के पानीपत रोड के निकट एक प्लॉट में हरियाणा निवासी युवक का शव बरामद हुआ। पास से ही नशीले इंजेक्शन भी मिले। मृतक के मोबाइल से परिजनों से बात होने पर शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
   बृहस्पतिवार की प्रात: करीब साढ़े 11 बजे नगर के पानीपत रोड पर स्थित एक मैरिज होम के निकट ऋषिपाल के प्लॉट में युवक का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने शव देखा, तो सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव के पास पड़े मृतक के मोबाइल को देखा, जिस पर करीब 25 मिस्ड कॉल आई हुई थी। पुलिस ने बैक कॉल की, तो परिजनों से बात हुई। इसके बाद वाट्सऐप के जरिये फोटो भेजा गया, जिस पर मृतक की शिनाख्त पानीपत जिले के गांव सौदापुर निवासी अजय (27) पुत्र पवन के रूप में हुई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस के अनुसार, शव के पास से ही नशीले इंजेक्शन, सीरिंज, जली हुई बीड़ी और लाइटर पड़ा मिला है। अजय बैठा हुआ औंधेमुंह पड़ा था। 
      उधर, हरियाणा से परिजन भी कैराना पहुंच गए। मृतक के तीन बेटियां बताई गई हैं। वह कोई काम नहीं करता था। बुधवार को घर से बिना बताए चला गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से हरियाणा रोडवेज बस का पानीपत से कैराना आने का टिकट भी मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
-----------------------------------------------------------
Comments